राजस्थान में 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को रिजल्ट, 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। प्रदेश में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के 11 महीने के भीतर ही इन सीटों पर फिर इलेक्शन होंगे। इनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं।
7 में से बीजेपी के पास केवल सलूंबर सीट थी
प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं, उनमें से बीजेपी के पास केवल सलूंबर सीट से अमृतलाल मीणा विधायक थे, बाकी की 6 सीटों में से 4 पर कांग्रेस, एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी और 1 RLP के पास थी। झुंझुनू,दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस के एमएलए थे।
नतीजे सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के तौर पर देखे जाएंगे
सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे प्रदेश की भाजपा सरकार के कामकाज की पहली परीक्षा के तौर पर भी देखे जाएंगे। इन सीटों पर जो भी नतीजे आएंगे उसे सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर के तौर पर पेश किया जाएगा। अगर नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते हैं तो बीजेपी इसे सरकार की सफलता के तौर पर पेश करेगी। अगर नतीजे अनुकूल नहीं आते हैं तो विपक्ष और हमलावर होगा और सरकार को पर्सेपसन के मोर्चे पर भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- 11 RAS को कारण बताओ नोटिस: 4 अधिकारियों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के आदेश, ट्रांसफर के बाद भी नई जगह नहीं किया जॉइन
- सुरक्षा स्कूल, सुरक्षित राजस्थान के लिए शिक्षकों की महत्ती भूमिका- कलेक्टर मोदी
- रामसेना ने किया सीए दिल जीतो कप ट्राफी पर कब्जा
- क्रांतिकारी बारहठ द्वारा स्थापित मन्दिर से ठाकुरजी की बेशकीमती पाषाण मूर्ति चोरी
- मूर्ति खण्डित मामला: बिजोलिया में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही मांग, एसडीएम को दिया ज्ञापन