सरकारी विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि व अभिभावकों में बढ़ेगा रुझान- मीणा
पूर्व प्राथमिक शिक्षा के नव प्रवेशी विद्यार्थियों को कुमकुम तिलक ,माला व गुड़ खिलाकर किया स्वागत
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, काछोला। क्षेत्र के धामनिया में प्रथम चरण में चयनित पीएम श्री सीनियर स्कूल धामनिया में आज पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन विधि रूप विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। इन कक्षाओं के लिए 2 दिसंबर, मंगलवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमें नव आगंतुक छात्र छात्राओं का तिलक ,माला ,तिरंगा दुपट्टा और गुड खिलाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन से सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि होगी तथा अभिभावकों का रुझान भी सरकारी विद्यालय की और अधिक होगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रधान विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा की नई शिक्षा नीति 2020के अनुसार पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण कार्य होने से अभिभावकों में नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे उनकी मानसिकता जो पूर्व में सरकारी विद्यालयों के प्रति है उनमें बदलाव आएगा और अपने छोटे-छोटे नन्हें बालकों को विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे ।साथ ही कहा कि इन कक्षाओं को पढ़ने के लिए एनटीटी शिक्षक अतिरिक्त लगाए जाएंगे ।इनके लिए विशेष फर्नीचर की सुविधा भी उपलब्ध सरकार द्वारा कर दी गई है।
पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री ने बताया कि इन कक्षाओं अर्थात नर्सरी, एलकेजी ,और यूकेजी में प्रत्येक कक्षा में 25-25 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा ।नामांकन कम होने पर सत्र पर्यंत प्रवेश जारी रहेगा तथा अधिक होने पर मेरिट से प्रवेश प्रक्रिया होगी । आज 13 छात्र छात्राओं को पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में जोड़ा गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के महावीर वैष्णव, बंसीलाल धाकड़ ,सुशीला कटेवा, सीमा धाकड़ ,रामप्यारी मीणा उपस्थित रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- महात्मा गांधी चिकित्सालय में किया गया बेबी किट का वितरण
- 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत, नोडल अधिकारी ने ली बैठक
- लीजेंड क्रिकेट क्लब के सदस्य क्रिकेट प्रेमी विकास छाता को दी श्रद्धांजलि
- योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों रहते है स्वस्थ योग दिवस को लेकर प्रोटोकॉल के आधार पर किये योग
- रेडक्रॉस विश्वविद्यालयों में सिखाएगी युवाओं को संस्कार एवं सेवा भाव- राज्यपाल कलराज मिश्र