वार्षिकोत्सव से ज्यादा शिलान्यास की चर्चा: प्रधानाचार्य शिलालेख पर लिखवाया अपना नाम, सीईबीओ ने कहा नाम लिखना सही नहीं

Dainik bhilwara | 17 Feb 2025 03:07

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर कस्बे में स्थित पीएमश्री महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में प्रधानाचार्य ने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एक नई शुरुआत करते हुए शिलालेख पर जनप्रतिनिधि के साथ अपना नाम लिखवाया। नगर में आयोजन से ज्यादा शिलालेख की चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को इस मामले की जानकारी होने के बाद भी नजर अंदाज करते रहे, जब इस मामले की जानकारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश खटीक से चाहिए तो उन्होंने कहा कि शिलालेख पर प्रधानाचार्य का नाम लिखना सही नहीं है।

जानकारी के अनुसार पीएमश्री महाराणा स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। इस अवसर पर विधायक गोपीचंद मीणा ने 117.8 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। डीएमएफटी योजना से विद्यालय में होने वाले विकास कार्य के शिलालेख पर प्रधानाचार्य नीलम जैन ने जनप्रतिनिधियों के साथ अपना नाम शिलालेख पर लिखवाया। जिससे आयोजन में चर्चा रही। इस बारे में प्रधानाचार्य जैन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि शिलालेख पर नाम नहीं आ सकता है ओर यह शिलालेख मैने नहीं बनवाया है।

आयोजन में विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि बच्चों के लिए खेल स्टेडियम जल्द ही बनाया जा रहा है और गर्ल्स कॉलेज भवन निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के विकास को और गति मिलेगी। कार्यक्रम में किशोर शर्मा, पालिका चेयरमैन नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र खटीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C