शिक्षित और अशिक्षित के जीवन जीने में अंतर

Dainik bhilwara | 19 Feb 2025 12:58

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाकोठियां समीपवर्ती ग्राम खेड़ा पालोला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हिंदुस्तान जिंक सी एस आर प्रतिनिधि अक्षय मिश्रा के मुख्य आथित्य व राम कुवांर चौधरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम में विद्यालय भामाशाह इदरिस मोहम्मद रंगरेज,समाज सेवी मनोज माली, सी एस आर कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर व सुरेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। सत्र पर्यन्त शैक्षिक, सहशैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 40 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि मिश्रा ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की सीढ़ी है।विद्यार्थी मन लगाकर परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।माता-पिता व गुरु का सम्मान करें।उन्होंने विद्यार्थी के लक्षणों एवं गुणो की व्याख्या करते हुए कहा शिक्षित और अशिक्षित के जीवन जीने में अंतर है।

प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने सत्र पर्यन्त विद्यालय की शैक्षिक व सहशैक्षिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों से परिचय कराया। विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य एवं भामाशाह रामेश्वर लाल बैरवा,उर्मिला गढ़वाल सुशीला शर्मा सहित विद्यालय भामाशाहों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन निकिता उपाध्याय ने किया। कनक गुर्जर ने आभार प्रकट किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य नंद राम नायक, मीना खटीक, वीना मीणा, सरोज चौधरी सहित अभिभावक गण मौजूद थे।

सी एस आर विभाग की ओर से विद्यालय का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य में विशिष्ट योगदान पर कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर एवं खेल क्षेत्र में शारीरिक शिक्षक सरोज चौधरी सांस्कृतिक क्षेत्र में निकिता उपाध्याय का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अभिनंदन किया गया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C