एनएसयूआई ने किया तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

धर्मेन्द्र कोठारी | 30 Sep 2021 03:07

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। एनएसयूआई ने माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में जिलाध्यक्ष अक्षय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज गेट को बंद कर प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर प्राचार्या को ज्ञापन सौपा।  पूर्व जिला छात्रा महासचिव प्रियंका व्यास ने बताया कि एनएसयूआई की तीन सूत्रीय मांगों (1.प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाई जाने हेतु, 2.लंबे समय दे फीस रिफंड नही होने पर जल्द रिफंड करने व 3. 2nd ईयर,3rd ईयर की फीस की साइट को पुनः चालु करने हेतु) को लेकर माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के गेट को बंद करके कुलपति का पुतला फूंक एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम प्राचार्या को ज्ञापन सौपा गया। एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने काफी देर तक प्रदर्शन जारी रखा। मांगे पुरी नही करने पर अनशन व उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गयी। कॉलेज प्राचार्या के समझाइस करने व आश्वासन देने के बाद सभी कार्यकर्ता शान्त हुए।

सुमन बैरवा ने बताया कि एनएसयूआई की इन तीन सूत्रीय मांगों को पूरा नही किया गया तो एनएसयूआई द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मनोज खटीक, किशन साहू,धर्मराज ओझा,लोकेश बसीटा,तिलकराज खटीक,वीजेश खोईवाल,भूपेंद्र चूंडावत,विकास खोईवाल, नीरज मल्होत्रा, सुनील सोलंकीशुभम मलहोत्रा,पंकज खटीक,गुंजन चौहान ज्योति,ललिता वैष्णव, करिश्मा,सोनिया आचार्य,सुमन,अंजली मीना,अमन वैष्णव, प्रेम गुर्जर, हनुमान गोस्वामी, गोविंद राजपुरोहित,रोहित,महेंद्र,नीतिक वैष्णव,विशाल ,सोनू,हिम्मत,अंकित गोरण, चिराग, नरेश व रोहित डिडवानिया आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C