UIT संविदाकर्मियों का धरना: सभी ने जताया विरोध, बहाल करने की मांग

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 30 Sep 2021 04:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। नगर विकास न्यास में 2 संविदा कर्मियों द्वारा पट्टे के एवज में राशि की मांग करने का मामला सामने आने के बाद 81 संविदा कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है। इसी के चलते गुरुवार को इन 81 संविदा कर्मियों ने कलक्टर कार्यालय के आगे अपना विरोध प्रदर्शन जताया। साथ ही जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सभी निकाले गए कर्मचारियों को फिर से बहाल करने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि 2 कर्मचारियों की सजा यूआईटी में 81 कर्मचारियों को देने से उनके सामने परिवार का पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है।

संविदाकर्मी अमित कुमार ने बताया कि यूआईटी में कई ऐसे कर्मी है जो करीब 15 सालों से भी ज्यादा समय से यहां से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन आज तक उक्त संविदा कर्मियों की कोई शिकायत नहीं हुई। लेकिन अनैतिक रूप से पट्टे बनाने की एवज में रुपयों की मांग करने वाले संविदा कर्मियों पर कार्यवाही के बजाएं अधिकारियों द्वारा न्यास में लंबे समय से कार्यरत ईमानदार समस्त संविदा कर्मियों को ही हटा दिया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों के पेट पर लात पड़ रही है।

कर्मियों का कहना है अनैतिक एवं नियम विरुद्ध कार्य करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के बजाय अधिकारियों द्वारा सभी को निकाले जाने से न्यास में होने वाले नियमित कार्य भी प्रभावित हुए हैं। हाल ही में गांधी जयंती से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर भी संविदा कर्मियों द्वारा भरसक रूप से अपनी सेवाएं देने की तैयारी की जा रही थी। वही, अचानक बिना किसी दोष सिद्धि के बिना ही सभी संविदा कर्मियों को निकाले जाने से कर्मियों में रोष व्याप्त है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C