वीर शिवाजी शाखा के ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि शिविर का समापन समारोह हुआ सम्पन्न
मुख्य अतिथि समाज सेवी अशोक सोडाणी को बच्चों ने सिखी सभी 13 ही विधाओं का कराया अवलोकन
भीलवाडा। वीर शिवाजी शाखा परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय कला अभिरुचि शिविर के अंतिम दिवस पर शेमरॉक स्कूल में समापन समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ पधारे हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शाखा परिवार की महिला सदस्यों द्वारा वन्देमातरम गायन के साथ किया गया। समापन समारोह में शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बच्चों ओर अभिभावकों को परिषद् के अन्य प्रकल्पों की जानकारी दी। आयोजन के मुख्य अतिथि समाज सेवी अशोक सोडाणी को बच्चों ने जो शिविर में सिखा उन सभी 13 विधाओं का अवलोकन कराया जिसे देखकर उन्होंने बच्चों को जीवन ओर बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर प्रकल्प प्रभारी श्वेता अग्रवाल ने 7 दिवसीय शिविर में चलाए जा रहे सभी 13 प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने शाखा एवं परिषद् में चलाए जा रहे अन्य प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन दिया। शिविर स्थल शेमरोक स्कूल के संस्थापक दौलतराम अग्रवाल द्वारा भी शिविर एवं शेमरॉक स्कूल के क्रिया कलापों की जानकारी सभी को दी एवं वीर शिवाजी शाखा परिवार को ये शिविर उनके विद्यालय में आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा हर वर्ष इस शिविर को करवाने के लिए आश्वासन दिया। शिविर के सभी 13 विधाओं के प्रशिक्षकों को एवं शेमरॉक स्कूल के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को सम्मान एवं आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के सभी लाभार्थी (बच्चों) को प्रशस्ती पत्र एवं उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का सुंदर और सुनियोजित संचालन शाखा परिवार के सदस्य योगेश मित्तल एवं पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी द्वारा शिविर में पधारे सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यालय कर्मचारियों, शाखा परिवार के सभी सदस्यों का ओर विशेष रूप से विद्यालय के संस्थापक दौलतराम अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पी अग्रवाल का आभार पत्र देकर धन्यवाद प्रेषित किया। अंत में राष्ट्र गान का गायन कर तथा सभी बच्चों प्रशस्ती पत्र एवं अल्पाहार कराकर शिविर का समापन किया गया। आयोजन में नवीन अग्रवाल, उमेश शर्मा, हुकुम सिंह पथरिया, योगेश मित्तल, पंकज अग्रवाल, हितेश तोषनीवाल, बद्रीविशाल नंदवाना, देवानंद पुलवानी, टोनी गाड़ियां, दशरथ भारद्वाज, राजकुमार समदानी, मनोज सोनी, धर्मेंद्र देवनानी, दिनेश अग्रवाल, अमित पटवारी, सत्य प्रकाश लोहिया, दिनेश कामलिया, दिनेश कोठारी, दुर्गा लाल सोनी, श्याम सुंदर सोनी, वर्षा मित्तल, सरिता जैन, श्वेता अग्रवाल, सुशीला कोठारी, ममता अग्रवाल, खुशबू सोनी, सुमन नंदवाना, शशि बोड़ाना, शिल्पी अग्रवाल, रितु शर्मा, कोमल मोटवानी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- भारत में लगातार बढ़े कोरोना के केस: 24 घंटे में देश में कोरोना के नए केस 8000 के पार,यह इस साल सबसे ज्यादा
- गोपाल बने शाहपुरा के सुवालका समाज के जिला अध्यक्ष
- घर में घुसकर गोली मार की हत्या,नाकाबंदी के बाद भी नहीं पकड़े जा सके आरोपी
- भोपालगंज माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा हिंदू नववर्ष व गणगौर बिंदौरा कार्यक्रम आयोजित
- बार-बार गुस्सा यानी हाई बीपी, इससे दिल और दिमाग को खतरा- मुनि अतुल कुमार