बेवान पथराव मामला: नौ महीने बाद भी मांगे अपूर्ण, विरोध में मुख्य बाजार सम्पूर्ण बंद
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर। कस्बे में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर पीतांबर राय महाराज के बेवान एवं शोभायात्रा पर हुए पथराव के मामले में नौ महीने बाद भी हिंदू समाज की मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में कस्बे के मुख्य बाजार बंद रहे हैं। हिंदू समाज पिछले 9 महीने से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आज मस्जिद से हुए पथराव के मामले को पूरे 9 महीने हो जाने के कारण मुस्लिम समाज के जुलूस से पहले स्वच्छ बाजार बंद कर विरोध किया गया है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के श्रीकल्याण राय महाराज के मन्दिर परिसर में पिछले 9 महीनों से पीतांबर राय महाराज का बेवान रखा हुआ है। आज पीतांबर राय महाराज के बेवान पर पथराव के मामले को नौ महीने पूरे हो गए हैं तो दूसरी तरफ आज से पहाड़ी पर स्थित गाजी बाबा के तीन दिवसीय उर्स शुरू हो रहा है। उर्स शुरू होने से पहले कस्बे में मुस्लिम समाज द्वारा चादर का जुलूस निकाला गया। लेकिन 9 महीने बाद भी हिंदू समाज की मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में चादर के जुलूस से पहले विरोध में संपूर्ण बाजार बंद रहा। वही हिंदू समाज द्वारा शासन एवं प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए आज शाम को भव्य संगीत एवं सुंदरकांड का पाठ भी रखा गया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- माहेश्वरी महिला मंडल ने हरणी की पहाड़ी पर लगाए 51 आयुर्वेदिक पौधे
- भीलवाड़ा की टीम हनुमानगढ़ को हराकर कांस्य पदक विजेता
- आलोक सेंट्रल सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत
- जैन मुनि की हत्या के विरोध में मौन जुलूस: राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा जहाजपुर में साधु संत को मिलेगी पुलिस सुरक्षा
- ग्राम विकास अधिकारियों ने किया प्रदर्शन