राजीव गांधी बिग्रेड़ ने कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
- प्रदेशाध्यक्ष खटीक व जिलाध्यक्ष पठान के नेतृत्व में यूपी सीएम योगी का किया पुतला दहन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। ऑल इण्डिया राजीव गांधी बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानमल खटीक व जिलाध्यक्ष रियाज पठान के नेतृत्व में काले कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री एवं उतरप्रदेश मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष रियाज पठान ने बताया कि लखीमपुर में किसानों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का भाजपा के द्वारा जीप एवं कार से आठ व्यक्तियों को कुचल कर मारेजाने के विरोध में एवं काले कानून वापस लेने हेतु स्टैशन चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर गांधीवादी विचारक जगदीश मानसिंहका, ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष कलीम कांजी व मोहम्मद अली कायमखानी, कांग्रेस महासचिव महेश सोनी, महिला जिलाध्यक्ष रेखा हिरण, कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर गांधी, प्रभारी शैलेन्द्र चौधरी, जॉयन्ट्स गु्रप अध्यक्ष अर्चना सोनी, पूर्व सेवादल शहर अध्यक्ष मनीष पारीक, पूर्वांचल जन चेतना समिति अध्यक्ष अर्चना दुबे, शाहबुद्दीन शेख, भगत, इश्तियाक छीपा, शाहिद छीपा, दुर्गेश पानेरी, रविन्द्र असावा आदि उपस्थित थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- जनमाष्टमी पर्व हषौल्लास उंमग के साथ मनाया
- सेवा संस्कार एवं संगठन के क्षेत्र में तेयुप सशक्त: साध्वी डॉ परमयशा
- शाहपुरा बाईपास को लेकर तहनाल गेट के वाशिंदों ने दिया ज्ञापन
- कर्नाटक CM चुनने के लिए सीक्रेट वोटिंग हुई,सोनिया-राहुल से मिलने सिद्धारमैया दिल्ली रवाना
- 13 फीट के दो अजगर: एक चट्टान में जाकर छुपा, दूसरे का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा