विधायक गायत्री देवी ने किया नवनिर्मित भवन का उदघाटन

धर्मेन्द्र कोठारी | 10 Oct 2021 04:36

• डीएमएफटी फण्ड से 4 कक्षा-कक्षो के निर्माण की घोषणा की

भीलवाड़ा। विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने कोचरिया पंचायत के मुजरास ग्राम में डीएमएफटी फण्ड से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित भवन एवं कक्षाकक्षों का लोकार्पण किया।

विधायक गायत्री कैलाश त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण क्षेत्र के विकास को मुख्य लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है। गहलोत सरकार का यह प्रयास है कि सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगो का साथ लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क जैसे सर्वांगीण विकास कार्यो के लिए कार्य किया जा सके। उन्होने कहा कि स्व. श्री कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के कार्यकाल में सहाडा विधानसभा क्षेत्र में सभी वर्गो का ध्यान रखकर विकास कार्य किए गए उसी प्रकार आगे भी शिक्षा हो या चिकित्सा सभी क्षेत्रों के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सरपंच रतनी देवी बैरवा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों की मांग पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुजरास में 4 कक्षाकक्षों का डीएमएफटी फण्ड से निर्माण करवाने की घोषणा की।

रणदीप त्रिवेदी ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जा रहे है। सहाडा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का नया रिकार्ड लगातार कायम हो रहा है। अब तक नई सडके, जीएसएस, सरकारी महाविद्यालय, खेल स्टेडियम सहित अन्य सैकडो कार्य स्वीकृत हो चुके हैै तथा स्व.कैलाशचन्द त्रिवेदी के कार्यकाल के कार्य पूर्ण होने वाले है।

इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल जाट, चेतन डिडवानिया, पूर्व सरपंच दशरथ सिंह शक्तावत, पूर्व सरपंच शंकरलाल कुमावत, रणदीप त्रिवेदी, गाडरमाला सरपंच बद्रीलाल जाट, गणेशपुरा सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल गुर्जर, वार्ड पंच छोटू देवी, रायपुर ब्लाॅक कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक, सुभाष त्रिवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C