श्री चावंडा माता मंदिर में विशाल भजन संध्या, 101 कन्याओं को कराया भोजन

पंकज पोरवाल | 14 Oct 2021 02:51


झांकियों के जीवंत दृश्यों से मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे क्षेत्रवासी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। चामुंडा माता विकास समिति राजपूत कॉलोनी सुभाष नगर भीलवाड़ा में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष प्रभु सिंह शेखावत ने बताया कि सर्वप्रथम क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र पारीक एवं जगदीश गुर्जर एवं अन्य मेहमानों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। भजन संध्या में कई जाने-माने भजन कलाकारों ने अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं विशेषकर मथुरा से आए कलाकार के द्वारा श्रीराम दरबार, श्री राधेकृष्ण रासलीला, शिव दरबार, मां काली के द्वारा शुम्भ निशुम्भ राक्षस के वध की झांकी आदि प्रकार की रंग-बिरंगी झांकियां की प्रस्तुति दी गई एवं सम्मानित भजन गायक कलाकारों द्वारा एक से एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध होकर भगवान के भक्ति रस में झूमते नजर आए। भजन संध्या टी.आर. प्रोडक्ट के राजीव पाठक की ओर से की गई। भजन संध्या जबरदस्त होने से प्रातः 6.00 बजे तक चलती रही एवं प्रातः 10.00 बजे चामुंडा माता विकास समिति की ओर से 101 कन्याओं को भोजन कराया गया। मंच संचालन मोहन लाल शर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रभु सिंह शेखावत, गुडविन मसीह, कैलाश प्रजापति, गोपाल सिंह कानावत, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, वर्दी चंद्र तगाया, राजेंद्र कुमार गदीया, वेदपाल सिंह शेखावत, जवान सिंह राणावत, लादू लाल गुर्जर, राजेंद्र सिंह राठौड़, अजय सिंह पंवार, गजवीर सिंह चुंडावत, नरेंद्र पाल सिंह चौहान, सुभाष व्यास, गजेंद्र व्यास आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C