महेश बैंक के चेयरमैन रमेश कुमार बंग माहेश्वरी ऑफ दी डिकेड सम्मान के लिये चयनित

पंकज पोरवाल | 16 Oct 2021 03:54

भीलवाड़ा। माहेश्वरी एकता परिषद राजस्थान द्वारा देश विदेश के माहेश्वरी समाज के प्रबुद्ध चिन्तक, उत्साही रचनात्मक कार्य करने वाले, साहित्यक एवं सांस्कृतिक गतिविधयों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को उनकी विगत 10 वर्षो में किये गये उल्लेखनीय सेवा कार्या के आणार पर माहेश्वरी ऑफ दी डिकेड के प्रतिष्ठित सम्मान से प्रतिवर्ष अलंकृत किया जाता है। विगत वर्षा में कारोना महामारी के कारण यह सम्मान स्थागित होता रहा है। इस वर्ष 2019 से 2021 की अवधि के लिए दक्षिण भारत की सहकारिता क्षैत्र की अग्रणीय बैंक महेश बैंक के अध्यक्ष (चेयरमैन) रमेश कुमान बंग, नागपुर के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक शरद गोपीदास बागड़ी एवं जयपुर के सुप्रसिद्ध उद्योगपति व गार्मेन्ट्स के एक्सपोर्टर सत्यनारायण काबरा को जयपुर स्थित होटल ग्रान्ड सफारी के सभा कक्ष में दिनांक 17 अक्टुम्बर 2021 रविवार को देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में माहेश्वरी ऑफ दी डिकेड के प्रतिष्ठित सम्मान से अलंकृत किया जायेगा। राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा मुख्य अतिथी के रुप में एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व उपसभापति रामगोपाल मूंदड़ा, सूरत निवासी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। परम श्रद्धेय मदनमोहन महाराज, राजाराम सारड़ा विशिष्ट अतिथी के रुप में उपस्थित रहेगे। उल्लेखनीय कि रमेश कुमार बंग इससे पूर्व महेश बैंक के निदेशक, वाईस चेयरमेन एवं सिनियर वाईस चेयरमैन पद को सुभोभित कर चुके है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में आपने पहली बार महेश बैंक में सबसे कम उम्र के चेयरमैन के रुप में बैंक व्यापार में तीन गुणा वृद्धि का कीर्तिमान बनाया। आज महेश बैंक का व्यापार लगभग 4500 करोड़ तक पहुॅच गया है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C