बड़े मंदिर क्षैत्र:अतिक्रमियों पर 10-10 लाख रुपये हर्जाना लगाये जाने की गुहार, कोर्ट ने विधायक अवस्थी सहित प्रशासनिक अधिकारीयों को किया तलब

महेन्द्र नागौरी | 18 Oct 2021 07:55

भीलवाडा। स्थाई लोक अदालत भीलवाडा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व सदस्यगण ने आम महागणेशा सेवा फाउन्डेशन (आध्यात्मिक एवं कानूनी सेवा संस्थान) के संस्थापक एडवोकेट गणेश लाल शर्मा व एडवोकेट रमेश चन्द्र जागेटिया व शिव कुमार लाहोटी निवासी बड़े मंदिर के पास भीलवाड़ा द्वारा प्रस्तुत परिवाद की सुनवाई करते हुए विपक्षी सभापति नगर परिषद, टाउन प्लानर अधिकारी नगर परिषद भीलवाड़ा, जिला कलेक्टर,वार्ड 45 के पार्षद इरशाद मोहम्मद,पार्षद राकेश पाठक वार्ड 47, सचिव नगर विकास न्यास,विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, पुलिस अधीक्षक,थानाधिकारी भीमगंज भीलवाडा को कोर्ट में 15 नवम्बर 2021 को उपस्थित होने के आदेश जारी किये।

कोर्ट सूत्रों के अनुसार परिवादी स्वयं ने व अपने अधिवक्ता गणेश लाल शर्मा, रमेश चन्द्र जागेटिया, संजय चतुर्वेदी, राधिका शर्मा, कमलेश शर्मा के जरिये परिवाद प्रस्तुत कर विपक्षीगणो पर आरोप लगाया कि भीलवाड़ा शहर में भीमगंज थाना क्षेत्र से लेकर बड़े मंदिर तक व बड़े मंदिर से लेकर सांगोनेरी गेट तक व आसपास की गलियों में भीलवाडा शहर का पुराना व मुख्य शोपिंग बाजार जिसमें सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, मिठाईयां व चाय, अल्पहार की दूकान, कपड़ा बाजार पंसारी बाजार, जनरल स्टोर एवं कोसमेटिक व्यवसाय, मोची आदि सहित भीमगंज थाना क्षेत्र है वही बड़ा मंदिर स्थित है जहां पर भीड़ जमा होती है लेकिन बाजार में दोनों तरफ व्यापारियों ने 5 से 10 फिट तक अपनी दुकानों को आगे बढाकर रोड पर अतिक्रमण कर नालियों को चबुतरीयों से ढक दिया है व आगे सिढीया बनाकर रोड को सकड़ा कर दिया है, जिससे आमजन परेशान है। वहां पर कभी भी भगदड मचकर भारी हादसा कारित हो सकता है. रोड सकड़ी होने के कारण आये दिन जबरदस्त जाम लगते है। फायर बिग्रेड एम्बुलेंस व मोक्षरथ गाड़ीयों का इस रोड पर आना संभव नहीं है।

व्यापारियों ने दोनों साईडों में अतिक्रमण कर रखा है, जिसे दुरुस्त करने वाला व आवाज उठाने वाला कोई व्यक्ति नहीं है,जबकि उक्त सभी विपक्षीगण इस समस्या से अवगत है फिर भी उक्त समस्या का निराकरण नहीं कर भारी हादसे को निमंत्रण दिया हुआ है क्योंकि शहर में मोहरम जुलुस व धार्मिक आयोजन, हॉस्पीटल में आने जाने का रास्ता आदि भी इसी मार्ग का उपयोग करते है, इसलिये भारी भीड़ होने के कारण कभी भी हादसाकारित हो सकता है, और नालियों में जाम लगा होने व सफाई नहीं होने के कारण बिमारिया उत्पन्न हो रही है।

परिवाद में गुहार की गई की अतिक्रमियों पर रोड का उपभोग करने के हर्जाने के रूप में 10-10 लाख रूपये का हर्जाना प्रत्येक अतिक्रमी पर आरोपित कर उसी हर्जाने से साईड की रोड व फुटपाथ बनाये जायें व उसी हर्जाने को राजकोष में जमा कराये जाने की एवं अतिक्रमियों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही अमल में लाये जाने की गुहार लगाई गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C