प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्या किया तुरंत निदान

दिनेश कुमार सुवालका | 18 Oct 2021 03:58

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, बनेड़ा। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के तहत सोमवार को बनेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घरटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शिविर लगाया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा कृषि भूमि खाताधारकों के नामों में शुद्धिकरण तथा भूमि संबंधी अन्य विवादों का भी निपटारा किया गया। आवासीय पट्टो के लिए 58 आवेदन आए तथा 11 पट्टे जारी किए गए।वन परिवहन विभाग में सीनियर सिटीजन के लिए रोडवेज बस पास के लिए 4 आवेदन आए।कृषि सामाजिक न्याय अधिकारिता वन ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज तथा चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी महिलाओं के गोद भराई की रस्म अदा की। शिविर में विद्यार्थियों के जाति मूल निवास प्रमाण पत्र भी बनाए गए। शिविर में ग्रामीणों के काम मौके पर बनने से ग्रामीण खुश नजर आए। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, विकास अधिकारी, तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर उप तहसीलदार रायला शिल्पा चौधरी भूअनि बद्री लाल बलाई चंद्रशेखर शर्मा पटवारी राम सिंह सरपंच झुम्मा देवी जाट सरपंच प्रतिनिधि रणजीत जाट ग्राम सेवक बजरंग बुरड़क आदि मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C