भारत-तिब्बत सहयोग मंच नें चीन व पकिस्तान के जलाए पुतले

पंकज पोरवाल | 21 Oct 2021 02:53

1962 के हमले की 59 वीं बरसी पर पुतले जलाकर कराया विरोध दर्ज

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा सूचना केन्द्र चौराहे पर प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में चीन व पाकिस्तान के पुतले जलाए गए। चीन द्वारा 20 अक्टूबर 1962 को भारत पर किए गए। हमले की 59 वीं बरसी पर पुतले जलाकर विरोध दर्ज कराया। उस युद्ध मे शहीद हुए जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शर्मा ने कहा कि भारत केहित में तित को चीन से मुक्त कराना बहुत महत्वपूर्ण है। कैलाश मानसरोवर तिब्बत में है, एवं सामरिक दृष्टि से भी तिब्बत भारत के लिए महत्वूर्ण है। 1962 मे विश्वासघाती चीन द्वारा धोखे में रख कर हिंदी चीनी भाई-भाई के लुभावने नारे के आड़ में भारत पर चढ़ाई कर हजारों वर्गमील जमीन पर कजा कर लिया जो आज तक उसी के कब्जे में है। इस अवसर पर सभी ने चीन निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार का भी संकल्प किया। प्रांत मंत्री हरीश अग्रवाल, कला कंवर, महिला अध्यक्ष हेमलता गोस्वामी, संरक्षक रमा शर्मा, दिनेश सोनी, स्नेहलता पटवारी, डॉ ऋषि राज, मांगीलाल विश्नोई, कन्हैया लाल स्वर्णकार, मधु मारू शिप्रा गाडरी, सज्जन कंवर, रामेश्वर मूंदड़ा, गणपत जांगिड़, लोकेश शर्मा पंकज प्रजापत, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C