भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का भाजपा जिला संगठन ने अनूठे अंदाज में जयपुर पँहुच गर्म जोशी से किया स्वागत अभिनंदन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन के उपलक्ष में आज भाजपा जिला संगठन द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में 111 फीट लंबी माला एवं 151 की पगड़ी का साफा बंधवाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया ।
जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला संगठन द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले से 300 से अधिक वाहन मे विधायक विधायक प्रत्याशी प्रधान चेयरमैन सहित 1500 से अधिक भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता जयपुर पहुँच कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भव्य स्वागत अभिनंदन कर 151 फीट लंबी पगड़ी का साफा बंधा कर 111 फिट लंबी माला पहनाकर अनूठा अद्भुत स्वागत कर लंबी उम्र की कामना की ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने खचाखच भरे मंच से कहा कि पूरे राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ता जयपुर मेरे स्वागत के लिए आए हैं लेकिन मे विशेष रूप से भीलवाड़ा जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में आए सैकड़ो भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारियों का अनूठे अंदाज में और भव्य स्वागत करने के लिए आभार धन्यवाद देता हूं ।
पुनिया ने मंच से एक बार नही 11 बार कहा 151 फिट लंबा साफा पहन लू और इसको पहनने में मुझे 10 से 15 मिनट का समय लगेगा तो सब तरफ से आवाज आई आप भीलवाड़ा जिले से लाए हुए साफा को पहन लो पहन लो।
इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल जहाजपुर विधायक गोपी मीणा पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर जिला प्रमुख बरजी बाई भील उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर पूर्व विधायक बालू राम चोधरी राम लाल गुर्जर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान डॉक्टर रतन लाल जाट धनराज गुर्जर नगर परिषद उपसभापति राम नाथ योगी प्रधान महेन्द्र सिंह करण सिंह बेलवा चेयरमैन देवी लाल साहू महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी तथा पार्टी के विभिन्न मोर्चा सहित जिले भर के भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी से पुनिया का स्वागत अभिनंदन किया ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
![](/images/weather.png)
लोकप्रिय खबरें
- पदमश्री जानकी लाल भांड का मुस्लिम समुदाय ने किया इस्तकबाल
- शाहपुरा के काश्तकारों के दल को तहसीलदार ने किया रवाना
- जहाजपुर में 11 साल पहले की डकैती के मामले में चार जनों को कारावास की सजा सुनाई
- आजादी अमृत महोत्सव में श्रम विभाग की ओर से मेडीकल चैकअप कैंप 25 को शाहपुरा में होगा
- रावणा राजपूत समाज द्वारा रक्तदान जागृति वाहन रैली एवं अधिवेशन आयोजित