आज से राजस्थान के पहलवानों का दंगल भीलवाड़ा में होगा शुरू

धर्मेन्द्र कोठारी | 26 Oct 2021 05:11

• आज से शुरू होंगी राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता

• आयोजन के लिए तैयारियां पूरी, विभिन्न जिलों से आएगी पुरुष व महिला पहलवानों की टीमें

• भीलवाड़ा मजदूर संघ करा रहा प्रतियोगिता का आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में आज मंगलवार से तीन दिन तक राजस्थान के विभिन्न जिलों के पुरुष ओर महिला पहलवान कुश्ती के दंगल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ये पहलवान भीलवाड़ा मजदूर संघ के तत्वावधान में 26 से 28 अक्टूबर तक होने वाली तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। खिलाड़ी भीलवाड़ा पहुचना शुरू हो गए है। नगर परिषद के चित्रकूटधाम मैदान पर बास्केटबॉल स्टेडियम परिसर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को भव्य व सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां की गई है। चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 10.15 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित करके किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम शाम 5 बजे मांडल विधायक एवं भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष रामलाल जाट की अध्यक्षता में होंगा। इसके मुख्य अतिथि डीडवाना विधायक चेतन डूडी होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रकाश नकाते, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, जायल (नागौर) के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लामरोड, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आरके जैन, टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के सरंक्षक श्याम सुंदर चांडक एवं लघु उघोग भारती संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष महेश हुरकट होंगे। ओर उन्होंने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से आने वाली टीमों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए है। आयोजन को अफल बनाने के लिए भीलवाड़ा शहर के सभी वर्गों से पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। मजदूर संघ के महामंत्री बंशीलाल माली ने बताया कि सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित कर संयोजक ओर सदस्य नियुक्त कर दायित्व सौंपे जा चुके है। प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम संयोजक रामस्वरूप लोमरोड़ को नियुक्त किया जा चुका है। इसी तरह भोजन व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था, स्वागत सम्मान, जल व्यवस्था , परिवहन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था समिति आदि के माध्यम से आयोजन को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारियां की गई है।

विभिन्न भार वर्ग में होंगी फ्री स्टाइल ओर ग्रीको रोमन कुश्ती

जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग की कुश्तियां होंगी। फ्री स्टाइल में 57, 61, 65-70, 74, 79, 86, 92, 97 व 125 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा होंगी। ग्रीको रोमन कुश्ती 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 व 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगी। महिला पहलवानों की कुश्ती 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 व 76 किलोग्राम भार वर्ग में होगी। आयोजन से जुड़े पहलवानों की उम्र 20 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। जूनियर केटेगरी के 18 वे 19 वर्ष के पहलवान मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर खेल सकेंगे। वजन में 2 किलो की छूट रहेगी।



भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C