एकता ओस्तवाल अध्यक्ष एवं गौतम दुगड़ महासचिव मनोनीत

पंकज पोरवाल | 22 Nov 2021 05:03

  • आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से थैलिसीमिया रिलीफ सोसाइटी का किया गठन 

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। देश में हर साल लगभग 10 हजार से भी अधिक बच्चे थैलिसीमिया रोग से ग्रसित जन्म लेते है। जिले की बात करें तो 130 से अधिक बच्चे चिह्नित हैं। थैलिसीमिया पीड़ित रोगियों की देखरेख एवं सहायता हेतु शहर में थैलिसीमिया रिलीफ सोसाइटी का गठन आचार्य महाश्रमण की प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से किया गया। महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ व जिला मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान के आतिथ्य एवं उधोगपति पंकज ओस्तवाल की उपस्थिति में संस्था का गठन हुआ जिसमें एकता ओस्तवाल को अध्यक्ष एवं गौतम दुगड़ को महासचिव मनोनीत किया गया। अध्यक्ष एकता ओस्तवाल ने कॉउन्सिल मेंबर्स के रूप में दिव्या बांगड़, चंदा पोरवाल, पूजा गलुण्डिया, प्रीति गट्टानी, आशा भदादा, ऋतु चोरडिय़ा एवं तरंग जैन को मनोनीत किया। महासचिव गौतम दुगड़ ने बताया कि रिलीफ सोसाइटी थेलिसिमिक बच्चो के इलाज में सहयोगी बनकर कार्य करेगी। जिसमे थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों में इस रोग संबंधी जागरूकता फैलाना, स्कूल - कॉलेज में छात्र - छात्राओं को रोग की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन, शादी लायक लड़के- लड़कियों का ब्लड टेस्ट करवानाए बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित थैलेसीमिया से बचने के लिए शादी से पहले लड़के और लड़की की स्वास्थ्य कुंडली मिलाने के प्रति जागरूक करना आदि उदेश्यों को लेकर संस्था कार्य करेगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C