सरकारी जमीन से अधिकारयों ने हटा दी थी भगवान की प्रतिमा, हिंदू संगठनों कर रहे विरोध, धार्मिक विवाद के बाद रायपुर बंद
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के रायपुर कस्बे में शुक्रवार को सरकारी जमीन पर शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा स्थापित करने के बाद अधिकारियों द्वारा प्रतिमाओं को हटाने का विवाद शनिवार को भी जारी है। प्रतिमाओं को हटाने के विरोध में शनिवार काे हिंदू संगठनों की अपील पर कस्बे को बंद रखा गया है। इधर, सरकारी जमीन पर प्रतिमाओं की स्थापना करने में सहाड़ा विधायक गायत्री त्रिवेदी के बेटे जयदीप त्रिवेदी का नाम भी सामने आ रहा हैं। प्रतिमा स्थापित करने के दौरान विधायक पुत्र जयदीप त्रिवेदी भी वहीं मौजूद थे। इस मामले में पुलिस अधिकारियों को फोटो भी उपलब्ध करवाए गए है। कस्बे में धार्मिक विवाद को देखते हुए पुरे कस्बे में भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है। फिल्हाल पुलिस की ओर से इस मामले में किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। साथ ही इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों से वार्ता भी की जा रहीं हैं।
गौरतलंब है कि रायपुर कस्बे के ओगडीया बालाजी के पास शुक्रवार को कुछ लोगों ने खाली सरकारी जमीन पर चबुतरा बनाकर शिवलिंग व नंदी की स्थापना कर दी थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार शेषमल सुवालका व थाना प्रभारी भागीरथसिंह मौके पर पहुंचे और प्रतिमाओं को मौके से हटाकर थाने ले आए। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने अपना आक्रोष जताना शुरू कर दिया। और इसी दौरान दो युवक मोबाइल टावर पर भी चढ़ गए। जिन्हे समझाइश कर नीचे उतारा गया। घटना के बाद देर रात सहाड़ा एसपी गोवर्धनलाल, गंगापुर डीएसपी गोपीचंद सहित जिला मुख्यालय से पुलिस जाप्ता रायपुर भेजा गया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
