जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकातें के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एनके राजौरा की अध्यक्षता में किया गया। राजौरा ने कहा कि उड़ान योजना का ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे। जिससे अधिकाधिक महिलाएं लाभान्वित हो सके साथ ही पोषण वाटिकाओं की प्रगति पर चर्चा की गई व इससे होने वाले उत्पादकों को योग्य महिलाओं को वितरित करने का निर्देशित किया गया व बालिकाओं के लिंगानुपात बढ़ाने पर जोर दिया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया एवं गत बैठक की निर्णय की अनुपालना के बारे में चर्चा की गई। तोलम्बिया ने मीना मंच की त्रिस्तरीय समिति का गठन, शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन, जनप्रतिनिधियों को महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी देने के बारे में बताया। बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बेटी जन्मोत्सव, बधाई संदेश वितरण, गोद भराई, अन्नप्राशन कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सखी वन स्टोप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया व इन्हें महिलाओं के लिये समर्पित होने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वे के आंकड़ों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय महिला समाधान समिति के सदस्यों से महिलाओं के चहुंमुखी उत्थान हेतु कार्य करने के लिये चर्चा की गई। इस अवसर पर केअर इण्डिया द्वारा संचालित खुशी प्रोजेक्ट पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुश्ताक खान द्वारा कोविड टीकाकरण पर जोर देने के लिये कहा व पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से समझाया। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मराम चौधरी, महिला थानाधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रचेता उपस्थित रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- शिक्षिकाएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण लें या बालकों की परीक्षाए, असमंजस
- ग्रामीणों ने दिया 7 दिन बाद चक्का जाम का अल्टीमेटम
- भीलवाड़ा टेक्सटाईल ट्रेड फैडरेशन के बहुउद्देशीय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित
- वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह
- बारिश में दिया धरना: ग्राम विकास अधिकारियों ने किया संपूर्ण कार्य बहिष्कार, सरकार का विरोध जताया