ग्राम विकास अधिकारी बैठे धरने पर, प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 01 Dec 2021 11:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के गंगापुर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की संघर्ष समिति द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में सहाड़ा पंचायत समिति के ग्राम विकास अधिकारी 1 दिसंबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर गंगापुर उपखंड कार्यालय परिसर में बैठे धरने पर । राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री लक्ष्मण सिंह ने बताया अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ की संघर्ष समिति द्वारा घोषित आंदोलन के क्रम में सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारीयों ने ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम माली के नेतृत्व में बुधवार को उपखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठे । संगठन की लंबित मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं करने के विरोध स्वरूप अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा समूचे प्रदेश में प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान का बहिष्कार कर सभी उपखंड मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे की पालना में बुधवार को सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी उपखंड कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी पुष्कर लाल माली, कमलेश जीनगर , सत्यनारायण चौधरी, रमेश जीनगर, परसराम माली, शिव शंकर शर्मा, दिलीप कुमार चौधरी, चेतन माली, जसवंत सिं , राजकुमार आगाल , मोती लाल रेगर सहित ग्राम विकास अधिकारी धरने पर बैठे । वही सहाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत चीड़खेड़ा में किया जा रहा है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C