अभी भी वक्त है, एक होकर बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का : मोतीलाल सिंघानिया

पंकज पोरवाल | 06 Dec 2021 02:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब का 65वां महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण व आमसभा (विचार गोष्ठी) करके, रेल्वे स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे राष्ट्रीय संयोजक मोतीलाल सिंघानिया के नेतृत्व में एवं अम्बेडकर विचार मंच जिलाध्यक्ष प्यारेलाल खोईवाल की अध्यक्षता में प्रतिमा पर माल्यार्पण करके सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा व डॉ. अम्बेडकर विचार मंच सचिव पंकज डीडवानिया ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर सर्कल पर सैकड़ों युवाओं जो अलग-अलग क्षैत्रों से इकट्ठे हुये एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए उनके विचारों को गांवों तक पहुंचाने हेतु संकल्प लिया। सभी ने आमसभा में भाग लिया, जिसमें मुख्य वक्ता एवं नेतृत्वकर्ता मोतीलाल सिंघानिया (राष्ट्रीय संयोजक बी.वी.सी.एस.) ने कहा कि अभी भी वक्त है, एक होकर बाबा साहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए एक होने का, वरना देश में हालात बहुत ही विकट हो गये है एवं मनुवादी ताकते बांटने का कार्य कर रही है। प्यारेलाल खोइवाल ने बताया कि संविधान निर्माता की वजह से आज हर शख्स महफूज है एवं सुरक्षित है, संविधान को बचाना एवं बाबा साहेब की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाना जरूरी है। जिलाध्यक्ष बीवीसीएस मुकेश मेघवंशी ने बताया कि संविधान निर्माता ही हमारे रक्षक थे, जिनकी बदौलत हम आज यहां तक पहुंचे है और इस आंदोलन को वर्तमान समय बामसेफ एवं भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, युवा मोर्चा, बेरोजगार मोर्चा, छात्रावास संघ व अन्य बढ़ाने का काम कर रहे है। आरएसीएस जिलाध्यक्ष ललित किशोर मीणा ने बताया कि वर्तमान में आदिवासियों की हालत बहुत गंभीर है एवं हमें राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर कार्य करना होगा। अजाक जिलाध्यक्ष रणजीत खोईवाल ने बताया कि सभी कर्मचारियों को संगठित रूप में एक होकर ही काम करना होगा एवं हमारे हक अधिकारां के प्रति जागरूक होना होगा। कार्यक्रम में भैरूदत बारेसा, रामेश्वर रेगर, राकेश बैरवा, शंकर मेघवंशी, अर्जुन रेगर, हीरालाल बैरवा, गोविन्द रेगर, सिद्धांत खटीक, शंभू तंवर, रामेश्वर जीनगर, राकेश देसाई, दिनेश समलोट सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

राजस्थान नर्सेज् यूनियन ने की संगोस्ठी 

 राजस्थान नर्सेज् यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट की अध्यक्षता मे दोपहर चिकित्सालय मे एक संगोसठि आयोजित की गयी। जिला उपाध्यक्ष दिनेश खटीक ने बताया की सभी नर्सेज् ने बाबा साब की पुण्य तिथि पर उनको नमन किया और उनके बताये पथ पर चल कर मानव सेवा का संकल्प लिया। जिला महामंत्री ललित जिनगर ने बताया की सभी नर्सेज् ने बाबा साब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया और हार्दिक श्रदांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश राठौड़, काशी राम नायक, नर्सिंग ऑफिसर प्रेम खटिक, मुकेश मौर्य,कुलदीप जीनगर, विनोद पहाड़िया, सुरेश साल्वि, दीपक डिडवांनिया, सत्य नारायण, प्रमोद भडंगा, हजारी लाल रेगर, महावीर प्रसाद खटीक, प्रेमलता कोली, रीना चंदेल, सुनील खटीक, अरुण खोईवाल सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C