श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में तुलसी पूजन व क्रिसमस डे का आयोजन

पंकज पोरवाल | 24 Dec 2021 02:01

छात्रों को वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने व बचाव के उपाय अपनाने का दिया मार्गदर्शन

 दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग में तुलसी पूजन व क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। क्रिसमस के उपलक्ष्य में कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 5 के छात्रों द्द्वारा विभिन्न रचनात्मक गतिविधियांँ भी करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मांँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूजन के अवसर पर छात्रों ने तुलसी के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा ने तुलसी पूजन व क्रिसमस डे की महिमा पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तुलसी पूजन से पूर्व छात्रों को ईश्वर, गुरु व माता-पिता का स्मरण करवाते हुए ध्यान केंद्रित करवाया गया। कार्यक्रम में श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, संचालक सदस्य केदार मल जागेटिया, चंद्रप्रकाश काल्या व दिनेश कुमार शारदा उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या, उपस्थित अतिथिगण व छात्रों द्वारा विधिवत रूप से तुलसी पूजन संपन्न किया गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नाराणीवाल व सचिव राजेंद्र कचोलिया ने छात्रों को क्रिसमस डे व तुलसी पूजन की शुभकामनाओं के साथ इसके महत्व को भी बताया एवं छात्रों को वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने व बचाव के उपाय अपनाने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी पधारे हुए अतिथियों को भेंट स्वरूप तुलसी पौधे प्रदान किए गए।  

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C