स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को खेल को अपने जीवन में उतारे: देवल
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। स्वस्थ रहने के लिये बच्चों को खेल को अपने जीवन में उतारना चाहिये, जिससे कि जीवन आनंदमयी रहें यह विचार जिला बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को शटलर्स स्पोर्ट्स एकेडमी किशोर गृह के पास पालड़ी पर आयोजित जिला स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता में दूसरे दिन बतौर अतिथि के रूप में एसीजेएम एवं प्रिंसीपल मजिस्टेट लोचन खिडिया देवल ने कही। तथा सुभाषनगर थाना अधिकारी पुष्पा कासोटिया ने बच्चों को अनुशासित रहकर खेल को खेलने की सीख दी। इस दौरान पुलिस विभाग के अरविन्द पारीक भी मौजूद रहे। एकेडमी के डायरेक्टर रितेश श्रोत्रिय और नरेश पारीक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। जिला बेडमिन्टन संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिला बेडमिन्टन संघ के तत्वावधान में शटलर्स स्पोर्टस एकेडमी के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग के शटलर्स स्पोर्ट्स ने अपने-अपने क्वाटर्र फाइनल मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनायी। संघ के कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह पंवार एवं प्रतियोगिता के चीफ रेफरी विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग के निम्नानुसार शटलर्स ने जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में पहुंचे ।
अण्डर 10 बालक आयु वर्ग में: - महिराज सिंह पंवार, देविक सोमानी, मुकुल बल्दवा, अगम सूयार्,
बालिका वर्ग में - अनन्या जैन, राधे परसरामपुरिया, नविष्टि माहेश्वरी।
अण्डर 13 बालक आयु वर्ग में: - वी आदित्य नटराजन, अंश हिम्मतरामका, अखिलेश बुनकर, अजुर्न कोठारी, लक्ष्यराज श्रोत्रिय, आरव बियानी, कमल फुलोट, आयर्नसिंह राठी।
अण्डर 15 बालक आयु वर्ग में: - रचित भागर्व, भव्यराजसिंह चैहान, आरजव जैन, अमोल हिम्मतरामका, आदित्य नटराजन, कुश मण्डोवरा, रोनक शर्मा, यज्ञदत्त दाधीच,
बालिका वर्ग में - कृति कोठारी, नंदनी लोयल, भूमिका रामनानी, निशा लढ़ा
अण्डर 17 बालक आयु वर्ग में: - प्रमाण गालरिया बालिका वर्ग - भूमिका रामनानी, गरिमा शर्मा, काव्या टाक, नंदनी।
अण्डर 19 बालक आयु वर्ग में :- हर्ष टेलर, लक्ष्य सोमानी, दक्षजीतसिंह राठौड़, रिषित बंसल, कातिर्क बुनकर, अभिजीत सोमानी, धीरज जीनगर, प्रियांश काष्ट,
बालिका वर्ग में - गरिमा शर्मा थे ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- संभागीय अध्यक्ष अवम क्षेत्रिय अध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा संपन्न
- शाहपुरा में दूसरे दिन भी डाक कार्मिक रहे हड़ताल पर, किया प्रदर्शन
- बनास नदी से अवैध बजरी भरते हुए 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
- ब्लाक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता 12 से, ट्रैक सूट में नजर आंएगे खिलाड़ी
- भीलवाड़ा की बेटी ने नीट परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया में 665वीं रैंक