समय पर नहीं मिलते चिकित्सक, राम भरोसे बागोर पशु चिकित्सालय
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोर का पशु चिकित्सालय समय पर न खुलने से वहां के ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने बताया कि बागोर क्षेत्र में जो पशु चिकित्सालय है वह समय पर नहीं खुलता है और चिकित्सक को जब भी फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं और हॉस्पिटल को बंद कर दूसरे क्षेत्र में इलाज करने चले जाते हैं इससे वहां आने-जाने वाले पशु चिकित्सा पशु पालक निराश होकर जाना पड़ता है और उनको महंगी दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है इसलिए गौ रक्षा दल के बालू माली, भीम राज वैष्णव, रघु लुहार, वीरू बीडावत, किशन गाडरी, विकास कामड, अशोक खटीक, कमलेश आचार्य, सोनु, कमलेश आचार्य ने मांग की है कि हॉस्पिटल के स्टाफ को बदला जाए या इनकी व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारी इन पर उचित कार्रवाई करें, ताकि यहां पर आने वाले पशुपालकों को निराश हो नहीं जाना पड़े और महंगी दवाइयां खरीदने पर विवश नहीं होना पड़े।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- शाहपुरा में अणुव्रत समिति का गठन, तेजपाल उपाध्याय अध्यक्ष नियुक्त
- बस से सामान चोरी करने की गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार
- लोढ़ा जैन कांफ्रेंस वेय्यावच्च योजना के राष्ट्रीय कानून मंत्री नियुक्त
- राजसमन्द सांसद दीया कुमारी का किया भव्य स्वागत
- फिट इंडिया फ्रीडम रन मैं दौड़े युवा,आमजन को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक