समय पर नहीं मिलते चिकित्सक, राम भरोसे बागोर पशु चिकित्सालय
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोर का पशु चिकित्सालय समय पर न खुलने से वहां के ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने बताया कि बागोर क्षेत्र में जो पशु चिकित्सालय है वह समय पर नहीं खुलता है और चिकित्सक को जब भी फोन लगाते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं और हॉस्पिटल को बंद कर दूसरे क्षेत्र में इलाज करने चले जाते हैं इससे वहां आने-जाने वाले पशु चिकित्सा पशु पालक निराश होकर जाना पड़ता है और उनको महंगी दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है इसलिए गौ रक्षा दल के बालू माली, भीम राज वैष्णव, रघु लुहार, वीरू बीडावत, किशन गाडरी, विकास कामड, अशोक खटीक, कमलेश आचार्य, सोनु, कमलेश आचार्य ने मांग की है कि हॉस्पिटल के स्टाफ को बदला जाए या इनकी व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक अधिकारी इन पर उचित कार्रवाई करें, ताकि यहां पर आने वाले पशुपालकों को निराश हो नहीं जाना पड़े और महंगी दवाइयां खरीदने पर विवश नहीं होना पड़े।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- संस्कृत भारती की बैठक में रक्षाबंधन को संस्कृत दिवस मनाने का निर्णय
- कोरोना केस में उछाल: 24 घंटे में मिले 18,815 नए संक्रमित, 38 की मौत
- एक क्लिक के साथ कार्मिक की फोटो के साथ मिलेगी स्कूल की जानकारी
- प्रभात फेरी के साथ 101 थाल में लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग आज
- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर के नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन, 5 लाख तक घर-घर पहुंचाया जाएगा