सिन्धुसेना द्वारा तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी के पौधों का किया नि:शुल्क वितरण

पंकज आडवाणी | 25 Dec 2021 10:35

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। तुलसी पूजन दिवस पर शहर की समाजसेवी संस्था सिन्धुसेना द्वारा तुलसी के निःशुल्क पौधे वितरण का आयोजन रखा गया। जिलाध्यक्ष किशोर लखवानी ने बताया कि तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर शहर के इंदिरा मार्केट स्थित पूज्य झूलेलाल प्याऊ के पास तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।जिसकी शुरूआत सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी के सानिध्य में तुलसी के पौधो की विधिवत पूजा अर्चना कर पौधों का निःशुल्क वितरण किया गए, इस अवसर पर समाजसेवी हरीश मानवानी ने बताया कि तुलसी का पौधा धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है एवं शास्त्रों मे इस पौधे को माता के रूप मे वर्णित किया गया है, जिसको घर मे रखने मात्र से घर के सभी गृहदोष एवं विकार दूर हो जाते है इसके साथ ही यह औषधीय गुणों की खान के रूप मे भी जाना जाता है, जिसके उपयोग से अनेक प्रकार की बीमारियों एवं संक्रमणों से भी बचा जा सकता है एवं इसके महत्व के आधार पर घर-घर मे तुलसी का पौधा होना ही चाहिए। जिला उपाध्यक्ष पंकज आडवाणी, कैलाश कृपलानी, विनोद झुरानी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र मोटवानी, नाका रामसिंगानी, परमानंद तनवानी, दीपेश दत्ता, गिरीश गांधी,गुलशन विधानी,सतीश सोनी,चिराग मनवानी, सुरेश जोतवानी, हीरालाल जेठानी, सनी हरचंदानी, मनोज जगत्यानी, मनोहर लाल संगतानी, भगवान दास जगत्यानी, नानकराम लालवानी, जान्हवी मानवानी आदि मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C