चांदी की पोशाक पहनाकर चारभुजा नाथ के लगाया छप्पन भोग

महेन्द्र नागौरी | 27 Dec 2021 06:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के जन-जन की आस्था का केंद्र चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में 2021 के वर्ष का अंतिम छप्पन भोग लगाया गया, चारभुजा नाथ के चांदी की विशेष पोशाक धारण करवा कर छप्पन भोग लगाया गया । ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं जगदीश चंद्र ,विनोद कुमार, सुनील कुमार, दिनेश कुमार अजमेरा गाडरमाला वाले के तत्वाधान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का का आयोजन किया गया इससे पूर्व मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई दिन में चारभुजा नाथ के दरबार में भजन गंगा का भी आयोजन रहा ।


  • नव वर्ष पर 2 जनवरी 2022 को लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग

नए वर्ष 2022 को पहला छप्पन भोग दो जनवरी रविवार अमावस्या के दिन ठाकुर जी के लगाया जाएगा । ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि नव वर्ष 2022 के आगाज पर 2 जनवरी रविवार अमावस्या के दिन विशाल छप्पन भोग का आयोजन चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर, भीलवाड़ा में होगा प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी की ओर से छप्पन भोग का दूसरा आयोजन होगा ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C