अभियान के तहत 2 संस्थानों का निरीक्षण, चार नमूने जांच प्रयोगशाला में भेजें

महेन्द्र नागौरी | 01 Jan 2022 06:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले में समस्त उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके इस हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आज से आगाज हो गया है इसके तहत आज जिला कलेक्टर के अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधक समिति ने 2 संस्थानों का निरीक्षण किया। डॉ . मुस्ताक खान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक ( जन स्वा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जयपुर के द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए है । उक्त निर्देशों की पालना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में विशेष जांच दल में शामिल टीम लीडर तहसीलदार लाला राम यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणावत, बाट माप अधिकारी महेन्द्र सिंह, डेयरी प्रतिनिधि दुगेश डिडवानिया मय पुलिस दल के द्वारा दिनांक 01.01.2022 को कुल 02. संस्थानों का निरीक्षण किया गया । विशेष जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर मिलावट की शंका व अनियमितता पाये जाने पर मेसर्स गणेश उद्योग, गांधी नगर, भीलवाड़ा से सरसों का तेल ( गढबोर ब्राण्ड ), मुंगफली तेल ( तिरुमाला ब्राण्ड ),व मेसर्स एस . एस. मार्केटिंग, मिर्च मण्डी, भीलवाडा से मिर्च पाउडर के नमुने लेकर कुल 04 नमुने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये|

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C