आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए मानवाधिकार आयोग सदैव तत्पर : व्यास

पंकज पोरवाल | 24 Aug 2021 03:04

एमजी हॉस्पिटल, जिला कारागृह व बाल संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण व सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

दैनिक भीलरवाड़ न्यूज भीलवाड़ा- आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए मानवाधिकार आयोग सदैव तत्पर है इसके लिए मैं एवं आयोग सदस्य जिलेवार दौरा कर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। यह बात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास ने मंगलवार को सर्किट हाउस में कहीं। व्यास मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे यहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई व आयोग में लंबित प्रकरणों पर सुनवाई की व मौके पर ही उनका निस्तारण किया। जनसुनवाई के पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि आयोग में दर्ज प्रकरणों को पेंडिंग नहीं रखते हुए शीघ्र निस्तारण करें तथा पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा देय मुआवजा राशि को समय पर दिया जावे। इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओमप्रभा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। आयोग अध्यक्ष ने एमजी हॉस्पिटल, जिला कारागृह, बाल शिशु संप्रेषण गृह का भी निरीक्षण किया।

महात्मा गांधी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

 आयोग अध्यक्ष व्यास ने राजकीय महात्मा गांधी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड व आउटडोर फैसिलिटी का निरीक्षण किया व भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व हेल्पडेस्क का भी अवलोकन किया। महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने उन्हें मरीजो को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं से अवगत कराया। जिला कारागृह भीलवाड़ा के निरीक्षण के दौरान व्यास को जेल स्टाफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने जेल परिसर में पौधारोपण करने के पश्चात जेल में बंद बंदियों से बात कर मिल रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जेल में भोजनशाला, बंदी वार्ड एवं मेडिकल कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सहित जेल स्टाफ मौजूद रहा। 

बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण

 बाल संप्रेषण गृह के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष व्यास ने वहां मौजूद बच्चों से बात कर उन्हें भविष्य में ऐसी गलती ना दोहराने की सलाह दी। उन्होंने बाल गृह व शिशु गृह का निरीक्षण कर अनाथ, परित्यक्त व उपेक्षित बच्चों से बात कर उनकी दिनचर्या व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ संगीत व खेलकूद गतिविधियों के बारे में चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश पांडे, समिति सदस्य डॉ राजेश छापरवाल, सीमा त्रिवेदी, चंद्रकला ओझा, फारुख पठान मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C