जिले में एक ही दिन में 96 मरीज आए सामने, 5 मरीज को अस्पताल में किया भर्ती

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 07 Jan 2022 02:33

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। कोरोना से लड़कर देश में रोल मॉडल बना भीलवाड़ा इस बार संक्रमण का लगाम नहीं लगा पा रहा है। शुक्रवार को जिले में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक साथ इतने मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन भी हैरान हो चुका है। इन मरीजों में से 5 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिले में संक्रमित मरीजों को ढूंढने के लिए विभाग की और से सैम्पल लेने का आंकड़ा भी बढ़ा दिया गया है। सबसे बड़ी बता यह है कि इनमें से 89 मरीजों को वैक्सीन लग चुकी है। आने वाले समय में मरीजों की संख्या बढ़ने व हालात खराब होने की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से प्रत्येक अस्पताल में आॅक्सीजन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया जा रहा है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि जिले में 96 मरीज सामने आए है। पहले अन्य प्रदेशों से आए लोगों के कारण शहर में संक्रमण फैला था। लेकिन अब जिले के ग्रामीण हिस्सों से भी मरीज सामने आ रहे है। जिले में शुक्रवार को बापू नगर में सात, चपरासी कॉलोनी में 12, सीएसए नगर में 8, गंगापुर में एक, जहाजपुर में एक, काशीपुरी में 5, मांडल में दो, मांडलगढ़ में दो, पुर में दो, सांगानेरी गेट में तीन, सांगानेर में 7, शाहपुरा में तीन, शास्त्री नगर में 17, सुभाष नगर में 19, सुवाना में 5 और रायपुर में एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C