जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने जिला रेकिंग, ब्लॉक रैकिंग एवं नई शिक्षा नीति 2020 बिंदुओं पर चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

महेन्द्र नागौरी | 24 Aug 2021 08:54

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज भीलवाड़ा- जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम.नकाते की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा गठित निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई ।बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्माराम चौधरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) योगेश पारीक ने जिले की रैकिंग सुधार में उठाए गए प्रयासों के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया ।

जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विति के लिए जिला व ब्लॉक स्तर तथा पंचायत स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग एवं टास्क फोर्स के गठन करने के निर्देश दिए । उन्होंने ‘‘घर-घर औषधि‘‘ योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों के वितरण करने को भी कहा ।

नकाते ने खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता नहीं रखने के बावजूद लाभ उठाने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर वसूली करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने समसा के अधिकारियों को सिविल कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए । बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओ की श्री कैलाश मंडेला ने जानकारी दी एवं श्रीमती गरिमा व्यास ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का गूगल लिंक सभी शिक्षा अधिकारियों को शेयर कर टेस्ट का आयोजन करवाया ।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C