3 संस्थान पर टीम ने दी दबिश

महेन्द्र नागौरी | 09 Jan 2022 02:06

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा।जिले में मिलावटी खाद्दय सामग्री की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार दुवारा चलाये जारहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत स्वास्थ महकमा की टीम ने

जिला स्तरीय प्रबंधन समिति के निर्देशन में विशेष जांच दल ने शहर के तीन व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर मिलावट की आशंका पर कार्यवाही की

जिसके चलते मिलावट खोरो में हड़कंप मच गया।

सीएमएचओचओडॉ.मुस्ताक खान ने बताया कि विशेष जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर मिलावट की शंका होने पर मेसर्स श्री देव गजक एण्ड मिल्क प्रॉडक्टस, तिलक नगर, मेसर्स साहू गजक एण्ड पैठा भण्डार सर्किट हाउस के पास व मेसर्स मेवाडा ज्युस एण्ड गजक अजमेर चौराया से गजक के नमुने लेकर कुल 03 नमुने जाच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाये गये ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C