ईरास के युवाओ के द्वारा पैर जख्मी व सूजन से तड़प रहे जानवरों के लगा रहे दवा

मुकेश चौधरी | 09 Jan 2022 10:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, रायला। क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत के युवाओं व गोभक्तो के द्वारा एक हफ्ते से क्षेत्र में पालतू व बेसहारे जानवरों व गोवंशों में माैसमी बीमारी लारखोरी से मवेशी बीमार पड़े हैं। मवेशियों के पैरों में सूजन और जख्म हो गए हैं। कई मवेशी कमजोर होने के कारण चल भी नहीं पा रहे हैं। पशु पालकों को मवेशियों की चिंता सता रही है। वहीं चलने से लाचार मवेशियों के चारे-पाने की व्यवस्था उन्हें खूंटे पर ही करना पड़ रही है। ईरांस गोभक्तो ने मवेशियों के बीमार पड़ने से पशुपालकों को अन्य मवेशियों की चिंता सता रही है। जहाँ युवाओ के टीम के द्वारा पशुओं को पकड़कर दवा लगा रहे है जिसमे महिपाल हरफुल हेमराज नारायण गणेश शिव सांवर माधव किशन सहित कई युवा के द्वारा जो भी पशु , जानवर के पैरों में सूजन और जख्म हो गए वहाँ तुरन्त पहुचकर इलाज करते है

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C