शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

पंकज पोरवाल | 10 Jan 2022 03:33

कई परिवारों ने दिया एक साथ रक्तदान, रक्त दाताओं को एन-95 मास्क एवं रक्तदान प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिए गए

 दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। कोरोना से असमय काल के ग्रास बने दिवंगत स्वजनों की प्रथम पुण्य स्मृति में शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आज शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन, भीलवाड़ा में किया गया। अध्यक्ष संजय जागेटिया ने बताया कि शास्त्री नगर माहेश्वरी सभा, शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल, शास्त्री नगर माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में तीसरा रक्तदान का विशाल आयोजन में युवाओं ने बड़े जोश से सर्दी में अपने पूरे परिवारों के साथ एक साथ रक्तदान किया। शिविर मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि रक्तदान शिविर के शुभारंभ में भगवान महेश के दीप प्रज्वलन में कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, दीनदयाल मारू, देवेंद्र सोमानी, केदार जागेटिया, अतुल राठी उपस्थित थे। शिविर में 4 बजे तक 61 यूनिट रक्तदान किया गया। कई युवाओं ने क्षेत्रीय सभा की प्रेरणा से पहली बार रक्तदान किया। शिविर में महेश जाजु का 52वीं बार, राकेश काबरा 50वी बार, अंकुर जागेटिया 21वीं बार रक्तदान किया। शिविर में 40 प्रतिषत महिलाओं ने 60 प्रतिषत युवाओं ने हिस्सेदारी निभाई। 

  • रक्तदाताओं को किया प्रोत्साहित

सभा मंत्री राजेंद्र तोषनीवाल ने अतिथियों द्वारा, रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को एन 95 मास्क एवं रक्तदान प्रोत्साहन का आकर्षक प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए फतेह लाल जैथलिया, उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल, रामस्वरूप सामरिया, रमेश राठी, गोपाल राठी, पहलाद अजमेरा, अजय लोहिया, सुरेश माहेश्वरी, शिखा भदादा, सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया, भारती बाहेती, सुनीता झंवर, किशन पोरवाल, दिनेष पटवारी, पुर्व पार्षद पियुष डाड, अमित काबरा उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C