भाविप महाराणा प्रताप शाखा ने किए 150 मास्क वितरित

पंकज पोरवाल | 10 Jan 2022 03:43

किया मास्क लगाने हेतु आग्रह, छबीला हनुमान मंदिर में 100 लोगों को किया काढ़ा वितरण 

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा बढ़ते हुये कोविड 19 की रोकथाम हेतु मास्क वितरण कार्यक्रम का चौथा दिन आज दिनांक 10 जनवरी 2022 को गंगापुर चौराहे में रखा गया। उसके पश्चात् छबीले हनुमान मंदिर आजाद नगर में काढ़ा वितरण का कार्यक्रम प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजेश मित्तल ने बताया कि चौराहे पर आने जाने वाले सभी आमजनों को 150 मास्क वितरण किया गया एवं छबीला हनुमान मंदिर में 100 लोगों को काढ़ा वितरण किया गया एवं सभी से मास्क पहनने का आग्रह किया गया। शाखा सचिव लक्ष्मी लाल शर्मा ने बताया कि मास्क वितरण का कार्यक्रम दिनांक 15 जनवरी 2022 तक अलग-अलग चौराहों पर किया जाएगा एवं काढ़ा वितरण कार्यक्रम छबीला हनुमान मंदिर आजाद नगर पर दिनांक 20.01.2022 तक किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश जाजू, पंकज अग्रवाल, अरुण सुखवाल, सिद्धार्थ गौतम, जितेंद्र जैन, नरेंद्र सेन आदि सदस्यों का सहयोग रहा।              

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C