समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए चाणक्य लॉ कॉलेज निभा रहा है अहम भूमिका: कुणाल ओझा

पंकज पोरवाल | 10 Jan 2022 05:28

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा।  आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज में कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए तृतीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट कुणाल ओझा लोक अभियोजक अधिकारी भीलवाड़ा व संस्थान निदेशक दीपक शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रो. गोरंगा महापात्रा ने बताया कि अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रकिया को सम्पन्न कर छात्रों के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गयी है। कुणाल ओझा ने संबोधन में कहा कि आज समाज में कानून के प्रति जागरूकता लाना लॉ कॉलेज का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए और इसे हासिल करने के लिए चाणक्य लॉ कॉलेज अहम भूमिका निभा रहा है। कानून के क्षेत्र में बेहतर भविष्य कैसे बनाया जा सकता है, इस हेतु आवश्यक युक्तियां बताई। महाविद्यालय निदेशक दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एडवोकेट प्रहलाद व्यास ने बताया कि विधि व्यवसाय में नैतिक और व्यावसायिक आचरण संहिता को समझना आवश्यक है, साथ ही आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज का उद्देश्य विद्यार्थियों को विधि का ज्ञान देना ही नही अपितु कोर्ट में आने वाली समस्याओं से अवगत कराना है ताकि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की अभिवृद्धि हो सके। सहायक प्रोफेसर शोभना वर्मा एवं शक्ति सिंह ने लेक्चरर थियेटर में विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कोर्स फ्रेमवर्क से अवगत कराया। संचालन मोनिका भक्ता ने किया तथा प्रीति दरक, आदित्य दाधीच, संगीता सिंह, कुश रोशन, संतोष शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कोविड-19 के नियमों की अनुपालना की शपथ दिलाई गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C