सेना मित्र प्रकल्प शहीदों और सैनिकों के प्रति मित्रता और समर्पण भाव का जागरण करेगा: कैप्टन योगेन्द्र सिंह

पंकज पोरवाल | 14 Jan 2022 02:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। देश की रक्षा के लिए तैनात सैनिक वास्तव में हमारे सच्चे मित्र हैं। सतत सेवा संस्थान का सेना मित्र प्रकल्प शहीदों और सैनिकों के लिए भारत के जनमानस में मित्रता और समर्पण के भाव का जागरण करेगा। यह विचार राष्ट्र के गौरव और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव ने सतत सेवा संस्थान द्वारा थल सेना दिवस के उपलक्ष्य में आज गूगल मीट पर आयोजित वर्चुअल बैठक में व्यक्त किए। बैठक का आयोजन कोरोना त्रासदी को देखते हुए गूगल मीट पर किया गया जिसकी अध्यक्षता सतत सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं विख्यात कवि योगेन्द्र शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव थे। सतत सेवा संस्थान के संस्थापक चंद्रशेखर शर्मा ने सभी साथियों का स्वागत किया तथा साथ ही सेना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा आरंभ किए जा रहे सेना मित्र प्रकल्प के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में निवास कर रहे भारत के राष्ट्र प्रेमी एवं देशभक्त महानुभाव जो भारतीय सेना में भर्ती तो नहीं हो सके, किंतु भारतीय सेना के साथ मित्र भाव से खड़े होना चाहते हैं तथा सैनिक एवं शहीद परिवारों के साथ तन-मन-धन से समर्पित रहना चाहते हैं, वह सभी सेना मित्र बनने की पात्रता रखते हैं। सेना मित्र वह व्यक्ति है जो प्रतिदिन न्यूनतम ₹1 सैनिक एवं शहीद परिवारों की मदद के लिए देने का संकल्प लेता है। सतत सेवा संस्थान इस प्रकल्प के माध्यम से देश की सेवा करने वाले और अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद परिवारों के सम्मान एवं हितों के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेना मित्र शब्द में ही देशभक्ति की झलक मिलती है। इस तरह के विचार महाराणा प्रताप और भामाशाह वाली मेवाड़ की माटी में ही पैदा हो सकते हैं। मेवाड़ के लोग देशभक्ति में सदैव अग्रणी रहे हैं एवं देशभक्तों सैनिकों व शहीद परिवारों का सम्मान करना इनकी फितरत में है। सेना मित्र प्रकल्प भारत देश में एक नवाचार होगा। सतत सेवा संस्थान सेना मित्र के माध्यम से संपूर्ण देश में एक नया इतिहास लिखेगा। भीलवाड़ा की धरती पर पूर्व में हुए शहीद परिवारों के लिए कार्यक्रमों की भी उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने सेना मित्र के साथ खड़े होने में अपनी भरपूर प्रसन्नता व्यक्त की। ज्ञात रहे कि पूर्व में भी इस संस्थान द्वारा राजस्थान के पुलवामा शहीदों के परिजनों को भीलवाड़ा आमंत्रित करके उनका यथोचित सम्मान किया था। इसके अतिरिक्त जिले के दिव्यांग सैनिक परिवारों को भी सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में सुरेश कचोलिया ने अपने विचार रखते हुए सेना मित्र प्रकल्प को अद्भुत बताया तथा साथ ही सेना मित्र प्रकल्प में विभिन्न वर्ग बनाने का भी सुझाव दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता कुणाल ओझा ने कहा कि हम इस प्रकल्प मैं अद्वितीय काम करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सतत सेवा संस्थान के साथ हैं। हम इस प्रकल्प में धन संग्रह को प्राथमिक महत्व न देकर अधिकतम संख्या में सेना मित्र बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। भीलवाड़ा शहर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी सुनील राठी ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी सेना मित्र बनने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। ऐसे प्रतिष्ठानों पर सेना मित्र का विशिष्ट पहचान चिन्ह प्रदर्शित किया जाए, ताकि वे प्रतिष्ठान सेना मित्र के सभी साथियों को विशेष छूट दे सकें। उनके विचार थे कि यह भारत देश में यह शहीदों के प्रति समर्पण का अनूठा ही प्रयोग होगा। खो-खो के नेशनल कोच नरेश ओझा ने कहा कि सेना मित्र प्रकल्प के विचार पर खेल जगत एवं शिक्षा जगत में जन-जागरण करेंगे। दिव्या एकेडमी के निदेशक मृणाल ओझा ने सेना मित्र के इस विचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि भीलवाड़ा इस प्रकल्प के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाएगा। सेवा भारती के लक्ष्मी नारायण मूंदड़ा ने इस प्रकल्प को अद्वितीय सफलता दिलाने के लिए जी-जान से काम करने की आवश्यकता के साथ ही समाज के विभिन्न घटकों के नेतृत्वकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतृत्वकर्ताओं का समर्थन हासिल करते हुए सोशल मीडिया को भी इसके प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बनाने पर बल दिया। सेवानिवृत्त कॉपरेटिव बैंक के एमडी मोहम्मद असलम ने सेना मित्र में काम करने पर गौरव अनुभव करने की मानसिकता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि इसमें हर जाति-समुदाय का सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष कवि योगेंद्र शर्मा ने सभी सतत के साथियों का आभार जताया तथा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव के प्रति कृतज्ञ भाव प्रकट किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संस्थापक चंद्रशेखर शर्मा ने किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C