हरिशेवा उदासीन आश्रम की अनुकरणीय सेवा, मकर संक्रांति पर गौवंश को लापसी प्रसाद व चारा खिलाया

पंकज आडवाणी | 14 Jan 2022 04:35

हरि शेवा धाम द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की वितरित

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा की ओर से निराश्रितों के लिए खिचड़ी पुलाव प्रसाद, तिल के लड्डू व बच्चों के लिए टॉफ़ी व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही गौवंश के लिए हरा चारा सूखा चारा व गुड़ तिल से बनी लापसी बनायी गयी। इस अवसर पर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के साथ आश्रम के संत मायाराम, संत राजा राम, संत गोविंद राम, संत जगतराम व आश्रम के भक्त उपस्थित थे, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने बताया कि, ये खाद्य सामग्री का प्रसाद हरिशेवा आश्रम के अन्नपूर्णा रथ के माध्यम आश्रम के भक्त हेमनदास भोजवानी, साथी अमित खत्री व सारथी हरीश के द्वारा भीलवाड़ा की कच्ची बस्तियों में जा कर वितरित किया जाता है, उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं, आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है, अंधकार का नाश व प्रकाश का आगमन होता है। संक्रांति को खिचड़ी भी कहते हैं। इस दिन चावल, तिल और गुड़ से बनी चीजें खाई जाती हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C