शाहपुरा के शनि मन्दिर में पोष बड़ा का लगाया भोग, किया वितरण
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। शाहपुरा के पिवणियां तालाब स्थिति श्रीशनि देव मंदिर में शनिवार को पोष बड़े का भोग लगाया गया। इस अवसर पर राम मंदिर शाहपुरा के महंत सीताराम बाबा के सानिध्य में शनि देव की प्रतिमा पर तेल का अभिषेक किया गया। बाद में पोष बड़े का भोग लगाया गया।
पंडित सुनील कुमार भट्ट ने वैदिक मंत्रोंचार से शनिदेव की स्तुति कि तथा तेल का आभिषेक करवाया। पुजारी रामकुमार जगदीश ने महाआरती की। कोरोना गाइड लाइन की पालना के अनुसार प्रसाद के साथ मास्क वितरित किए गए। इससे पूर्व शनिदेव की प्रतिमा का पुजारी के सानिध्य में विशेष श्रृंगार कर भोग लगाया गया। दिन में महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर केषव विद्या मन्दिर सैकंडरी स्कूल के निदेषक रामेश्वर लाल धाकड़, पूर्व उप प्रधान बजरंगसिंह राणावत, पार्षद मोहन गुर्जर, जिला कांग्रेस के महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, संचिना कला संस्थान के प्रचार सचिव सत्यव्रत वैष्णव, प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल जोशी, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री लोकेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद बीरबल पंवार, अणुव्रत समिति के सचिव गोपाल पंचोली, पार्षद राजेश सोलंकी, मुकेश बोहरा, मुकेश, कालू कोली, वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी, सुभाष व्यास सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- 29 मई को संबंधित मतदान क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित
- यूनेस्को टेम्पल में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
- शाहपुरा में हर्षोल्लास से मनाया ईद-उल-फितर का त्यौंहार
- यात्रीयों के लिए खुश खबरी: अब घर बैठे ही ऑनलाइन बनवा सकेंगे रोडवेज का पास
- महामंडलेश्वर ने दंड देकर सनातन धर्म की रक्षा का दिलाया संकल्प