हेमराज आचार्य भीलवाड़ा विधानसभा के डिजिटल सदस्यता अभियान के कोऑर्डिनेटर नियुक्त

पंकज पोरवाल | 21 Jan 2022 01:44

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। कांग्रेस पार्टी के द्वारा आगामी दिनो से डिजिटल सदस्यता अभियान का आगाज किया जा रहा है एवं इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ-साथ आमजन तक पंहुचने का लक्ष्य निर्धारित किया जा रहा है, जिसके तहत वर्तमान में प्रदेश भर में इस कार्य की सफलता हेतु विधानसभा स्तर पर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जा रहे हैं,जिसके तहत भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भी कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की गई जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा हेमराज आचार्य व प्रीतम सुवालका को नियुक्त किया गया हैं। हेमराज आचार्य विगत लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी के प्रखर कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के जिला सचिव के तौर पर रहते हुए जनता से जुडे हुए हैं। आचार्य ने बताया कि पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा एवं समस्त कार्यकर्ताओ के साथ में रहकर पार्टी हित में कार्य कर पार्टी की मजबूती के लिए प्रयासरत रहूंगा। उन्होने इस पद पर नियुक्ति हेतु जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।  आचार्य को इस पद पर नियुक्त करने पर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल देखने को मिला।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C