उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा ने विवादास्पद भूमि पर दिए यथा स्थिति के आदेश

महेन्द्र नागौरी | 25 Jan 2022 02:01

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। उपखण्ड अधिकारी ने एक राजस्व प्रार्थना पत्र में दिए आदेश में विपक्षीगणों के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा 16 मार्च2022 तक के लिए मौके व रिकार्ड की यथा स्थिति बनाये रखने के आदेश 21जनवरी को जारी किए ।

जानकारी के अनुसार भीलवाडा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा के यहां धापू पत्नी स्वः परथु उर्फ पृथ्वीराज जाट निवासी लाडपुरा तहसील गंगरार जिला चितौड़गढ़ सहित6 प्रार्थीयो ने विपक्षी नगर विकास ,न्यास अन्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र अन्तर्गत धारा 212 आरटीए दायर किया था, शुक्रवार को भीलवाडा उप खण्ड अधिकारी ने अपने राजस्व प्रार्थना पत्र के आदेश में कहा कि प्रार्थना पत्र में अंकित आराजियात ग्राम भीलवाडा प.ह. भीलवाडा भू.अ.नि.भीलवाडा में स्थित साबिक आ.न. 2247 2269 , 1269 , 1242 , 2150 1157 , 2253 2588, 1156.1252 , 2244

,1267,2265,1266 , 2266 , 2467 , 3044 , 1258,1159,1161 2247 2270 के हाल आ.न 3025 से लगायत 3034 एवं 3037 से लगायत 3042 , 3045 से लगायत 3056 एवं 3059 एवं आराजी नम्बर 3035 / 1 , 3035 , 3036 , 3057,3058 / 13058 / 23010 के संबंध में अन्तरिम अस्थाई निषेधाज्ञा 16 मार्च 2022 तक विपक्षीगण के विरूद्ध इस आशय की जारी की जाती है कि उपरोक्त आराजियात के मोके एवं रेकार्ड की यथास्थिति बनायी रखी जावे । प्रार्थीगण अधिवक्ता विपक्षीगण के नोटिस पेश करे पत्रावली 16 मार्च 2022 को पेश हो । आपको बता दें की यह वही विवादा ग्रस्त आराजी है जहां वर्तमान में चित्तौड़ रोड पर रिलायंस मॉल स्थित है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C