विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी 2022 के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन

पंकज पोरवाल | 03 Feb 2022 02:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय भीलवाड़ा स्थित पंचकर्म केंद्र पर विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को दोपहर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ संजय कुमार शर्मा के अनुसार प्रतिवर्ष इस को मनाने का उद्देश्य है कि कैंसर के रोगी एवं उसके परिजनों तथा एक डॉक्टर के बीच में गेप को कम करना, ताकि कैंसर के मरीजों की तकलीफ को बिना नजरअंदाज किए उसको दूर करने में हम यथासंभव प्रयास कर सकें। हजारों वर्ष पूर्व आयुर्वेद शास्त्रों मे मरीज को पुत्र के समान मानकर हमारी इस धारणा को सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक बल प्रदान किया है। वर्ल्ड कैंसर डे की 2022 की थीम है क्लोज द केयर गेपष् जिसका उद्देश्य है कि कैंसर की बीमारी के दौरान लंबा इलाज चलने से अथवा इलाज के साइड इफेक्ट आने से, दवाओं के अधिक खर्च होने के कारण या अन्य किसी कारण से मरीज बीच में अपना इलाज छोड़ देते हैं, इस बार की थीम इस बात पर जोर देती है कि कैंसर के मरीजों का इलाज उसके परिजनों की सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर करना चाहिए, निश्चित रूप से कैंसर के रोगी का इलाज इस प्रकार होना चाहिए कि उसकी आर्थिक व्यवस्था संतुलित रखते हुए उसे एक प्रभावी इलाज मिल सके, क्योंकि मानसिक संतुष्टि एवं चिकित्सा में विश्वास रोगी को जल्दी सही करते हैं, ऐसा नहीं है कि प्राचीन समय में यह बीमारी नहीं थी, किंतु हमारी जीवन शैली उत्तम होने के कारण इनकी संख्या कम थी, किंतु आज इसका दूसरा पहलू भी दिखाई पड़ रहा है। आज हमें सिर्फ जागरूकता को लेकर जाना है लोगों के बीच। 4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य कैंसर के कारणों से बचाव, कैंसर के प्रति जागरूकता, कैंसर के लक्षणों के बारे में आम जनता को बताना ,और कैंसर होने पर सुलभ, सस्ती एवं नुकसान रहित चिकित्सा लोगों तक पहुंचाना है। निश्चित रूप से इन तमाम उद्देश्यों को पूर्ति के लिए आयुर्वेद का अपना एक अहम रोल है। जो हजारों वर्षों पूर्व से अपने विश्वास एवं प्रभाव को जनता के बीच में बनाए रखने में लगातार सफल होती रही है, और लगातार अपने अनुसंधान के द्वारा आयुर्वेदिक दवाइयों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता को जरूरतमंदों के बीच में ले जाने में सहायक रही है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी मेरी आयुर्वेद दवाओं के माध्यम से कैंसर के रोगी लगातार लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अपना जीवन सरल सुलभ एवं आरामदायक तरीके से जी रहे हैं, निश्चित रूप से किसी भी बीमारी के लिए एकल चिकित्सा पद्धति से अधिक आवश्यकता है यथासंभव प्रभावी मिश्रित चिकित्सा पद्धति की, हम सभी का उद्देश्य मात्र एक है कि रोगी को यथासंभव उसकी बीमारी से निजात दिलाना अथवा उसके बीमारी के लक्षणों में लाभ दिलवाना, आयुर्वेद और हम लगातार प्रयासरत हैं, इस उद्देश्य की पूर्ति में हमेशा है कैंसर मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ। इस अवसर पर डॉ दीपक शर्मा, संजय गोरण, कर्नल प्रेम सिंह सहित कई रोगी एवम चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C