मां सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी है: रामेश्वर लाल धाकड़

पंकज पोरवाल | 05 Feb 2022 11:31

केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा में मनाया बसंत पंचमी पर्व

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा में मां सरस्वती को माल्यार्पण तिलक व दीपक कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने कहा है कि प्रत्येक विद्यार्थी को इस दिन नए संकल्प लेकर आगे बढना होगा। प्रत्येक विद्यार्थी को मां सरस्वती की बसंत पंचमी के दिन पूजा अवश्य करें। बसंत पंचमी ज्ञान विद्या की देवी मां सरस्वती है इस दिन मांगलिक कार्य जैसे मुंडन संस्कार, विवाह, नई विद्या आरंभ करना ,गृह प्रवेश करना आदि कई अन्य शुभ काम करना अच्छा माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही बसंत ऋतु का प्रारंभ हो जाता है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है कार्यक्रम में निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, रेखा वैष्णव, शशिकला शर्मा, भगवान सिंह कानावत, धनराज आचार्य, सौरभ ओसवाल, सीमा चैहान, सत्यदेव धाकड़, मंजू दाधीच, रेखा व्यास आदि कई स्टाफ गण सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C