राज्य सरकार व जिला प्रशासन उद्योग से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर: आशीष मोदी

पंकज पोरवाल | 15 Feb 2022 02:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाडा। राज्य सरकार व जिला प्रशासन उद्योगों से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर है, यह बात जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विवाद एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में मौजूद अधिकारियों व उद्यमीगणों को कहीं। जिला कलक्टर ने पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू एवं एलओआई की जानकारी ली एवं अधिकारियों को उनके जल्द क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। मोदी ने बैठक में मौजूद इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से उद्योगों व इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू व एलओआई से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली एवं कहा कि जिले में उद्योग से जुड़ी सभी समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा। मोदी ने अधिकारियों से उद्योग हेतु आवश्यक भूमि को चिन्हित करने को कहा एवं प्रदूषण नियंत्रण, विद्युत व पानी की आपूर्ति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ’प्लास्टिक कैरी बैग के रोकथाम व उसके बेहतर विकल्प हेतु सुझाव भी मांगे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राहुल देव सिंह ने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, इन्वेस्टमेंट समिट की प्रगति सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में एडीएम (प्रशासन) राजेश गोयल, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पीआर मीणा, मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, सिंथेटिक वीविंग मिल्स, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन व लघु उद्योग भारती एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण सहित संबधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C