युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहने का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश

पंकज आडवाणी | 18 Feb 2022 04:51

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बीए, बीएड की छात्र व अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शशि पांडे ने बताया कि, समाज में पहले नशे को कैसे दूर किया जाए इसका युवा पीढ़ी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में फैल रहे नशे की लत को कैसे दूर किया जाए, इसका संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में जागरूकता का संदेश दिया गया और छात्राओं ने शिक्षा के माध्यम से प्रचार-प्रसार के द्वारा जन-जन तक इस संदेश को पहुंचाया है ताकि समाज व देश नशा मुक्त हो सके, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. ललिता एस धूपिया, डॉ. रेखा गौर, सविता त्रिपाठी, राजकुमार सेन, डॉ. निर्मला तापड़िया, सुमित्रा टेलर, मीनाक्षी गोस्वामी, ममता कंचन शर्मा, रेनू शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, जुम्मा सोनी, अलका जोशी, प्रीति जैन आदि व्याख्याता गण मौजूद थे और सभी छात्राओं ने जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C