अचानक बस चालक की बिगड़ी हालत, अस्पताल में बताया मृत
दैकिन भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के आसींद में शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गनीमत रही कि चालक ने बस को खड़ा कर दिया। बाद में जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार आमेसर निवासी महेंद्रसिंह रावणा राजपूत 40 अभी आसींद के सिद्धार्थ ग्लोबल अकेडमी की स्कूल बस चला रहा था। शनिवार सुबह महेंद्र सिंह आसींद व आस-पास के गांवों से स्कूली बच्चों को बस से स्कूल ले जा रहा था। यह बस आसींद में प्रज्ञा कॉलेज के सामने पहुंची थी कि अचानक चालक को सीने में दर्द की शिकायत हुई। चालक ने बस को वहीं खड़ा कर दिया और नीचे उतरकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। इसके बाद चालक सिंह को तत्काल सीएचसी आसींद ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चालक सिंह को मृत घोषित कर दिया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- फूलियाकलां बालिका विद्यालय में विवेकानंद जयंती केरियर डे के रूप में मनाई
- सीए स्टूडेंट के क्षेत्रीय सम्मेलन: राम का भव्य शुभारम्भ, श्रीराम सभागार और स्पोर्ट्स रूम का उद्घाटन
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड:19 लाख विद्यार्थियों के परिणाम पर भी आचार संहिता का साया
- खाघ सुरक्षा टीम ने मिलावट की जाँच के लिए सेम्पल लिये
- चंद्रमोहन ट्रस्ट काशीपुरी द्वारा एक स्ट्रेचर एवं एक व्हीलचेयर भेंट