स्कूलों मे निबंध प्रतियोगिता आयोजित, 16000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 21 Feb 2022 06:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा सडक सुरक्षा पखवाडे के आठवें दिन परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रम्हाराम चौधरी के नैतृत्व मे सोमवार को जिले की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, निजी, उच्च प्राथमिक स्कूलों मे सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजित की गयी। जिसमे लगभग 16 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इन प्रत्येक स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागीयों की दिनांक 23.02.2022 को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

नगर विकास न्यास, नगर परिषद द्वारा सड़को के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई की गई। शहर के थाना क्षैत्रों मे लगातार पुलिस एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों द्वारा समझाईष की जा रही है। बाल-वाहिनी नियमों की पालना के लिए जिला प्रषासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, षिक्षा विभाग तथा जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जॉच अभियान चलाये जा रहे अभियान के तहत कुल 60 बालवाहिनियों की मौके पर चैकिंग की गयी जिसमे बालवाहिनी नियमों की पालना नही करने वाले कुल 27 बालवाहिनियों के चालान बनाये गये जो बिना फिटनेस ,बिना बीमा एवं वाहन बिना परमिट के है। 17 वाहनों को मौके पर सीज कर 65 हजार जुर्माना राशि वसूल की गयी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C