4 लाख की घुस लेते वाणिज्यकर विभाग भीलवाड़ा के दो अफसर सहित तीन दलाल गिरफ्तार, चार संदिग्ध अधिकारियों के ठिकानों पर सर्च
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। एसीबी ने रविवार को भीलवाड़ा वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर(जीएसटी) को उदयपुर में चार लाख रुपये की घुस लेते दलाल नितेश कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार किया है ।
एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि वाणिज्यकर विभाग में बिना टैक्स चुकाये माल का आदान-प्रदान ट्रांसपोर्टर द्वारा होता है, उसके बदले में दलाल और सरकारी अधिकारी मिलकर रिश्रत का आदान -प्रदान करते थे, इसी के चलते दलाल नितेश अग्रवाल से रविवार को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुये भीलवाड़ा वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमीश्नर ( जीएसटी ) मोहम्मद हुसैन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया वही यह कार्रवाई उदयपुर के मुर्शिद नगर में हुई । एएसपी सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद डिप्टी कमिश्नर दिनेश कुमार व दो दलाल राजकमल अग्रवाल व लक्ष्मण को भी गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा भीलवाड़ा में तीन-चार अन्य संदिग्ध अधिकारियों के यहां भी एसीबी की सर्च चल रही है ।
घुस लेते देते पकड़े गए आरोपी:-
- मोहम्मद हुसैन अंसारी पुत्र अब्दुल हकीम अंसारी निवासी 11 मुर्शिदनगर,बड़ी मस्जिद के पास, सैक्टर -12, हिरण मगरी , उदयपुर हाल अतिरिक्त कमिश्नर , जीएसटी(वृत)
2-नीलेश पुत्र सुरेश अग्रवाल निवासी 32 / 197 , सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के पास , पानेरियों की मांदड़ी , हिरण मगरी,उदयपुर
3 -दिनेश टेलर पुत्र राधेश्याम निवासी निवासी 119- सी , प्रतापनगर , जिला उदयपुर हाल वाणिज्यिक कर अधिकारी,वृत भीलवाड़ा ।
4- राजमल उर्फ राजू अग्रवाल पुत्र मदनलाल अग्रवाल निवासी बी- 14 ,कमला विहार, भीलवाड़ा हाल ट्रांसपोर्ट व्यवसायी ।
5-लक्ष्मण अग्रवाल पुत्र सोहनलाल अग्रवाल निवासी 3 - ए -7 . आरसी .व्यास कॉलोनी , भीलवाड़ा हाल संचालक अग्रवाल इलैक्ट्रोवीजन,भीलवाड़ा ।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- हेलीकॉप्टर में आए दुल्हे ने लिये सात फेरे, हेलीपेड पर देखने के लिए उमड़ी भीड़, जीवन संगिनी के साथ रवाना हुआ भीलवाड़ा
- बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने ली समीक्षा बैठक,राज्य सरकार हर वर्ग को राहत देने के लिए प्रत्यनशील
- बिहार सरकार 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख रुपए देगी:गरीबों को रोजगार के लिए तीन हिस्सों में मिलेंगे, पहली किश्त लोकसभा चुनाव से पहले
- दो कांस्टेबल की हत्या का आरोपी राजू फौजी जोधपुर में गिरफ्तार
- महिला को सांप ने काटा, उपचार के दौरान महिला की मौत