नेशनल विजुअल आर्ट शो डब्ल्यू 22 का समापन

पंकज पोरवाल | 12 Mar 2022 06:14

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। आकृति कला संस्थान आर्ट डे फोटो वडोदरा एवं एल.एन. जे समूह के सहयोग से कोरोना के दो वर्ष पश्चात् पुनः हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के उपलक्ष में आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महिला कला प्रदर्शनी 22 का आयोजन स्थानीय आकृति आर्ट गैलरी में किया गया। जानकारी देते हुये कैलाश पालिया ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में ्कलकता, अहमदाबाद, बड़ोदरा, राजस्थान, मुम्बई, बैंगलोर, दिल्ली आदि शहरों की 40 महिला कलाकारों की 80 कृतियों को प्रदर्शित किया गया। इस कला प्रदर्शनी को भीलवाड़ा के कई कला प्रेमियों ने अवलोकन किया आज दिनांक 12 मार्च को शाम 4.00 बजे अंतरराष्ट्रीय स्नूकर एवं बिलियर्ड खिलाडी समाजसेवी पूजा गलुडिया, वरिष्ठ चित्रकार गीतांजलि वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को कला प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कला प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर कैलाश पालिया, दीपिका पाराशर, अतुल पडिया, माही, कृतिका सोमानी, अक्षी मेहता, अदिति सुराणा, रश्मि चौधरी, मंटू रॉय, रिंपा रॉय, कोमल आचार्य, मोनिका सिंघवी, खुशी जैन, दिव्या सोनी, दिव्यांशी नाहर, दिव्यांशी पोखरना, नेहा पुरबिया आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C