परीक्षा पर चर्चा में शामिल होंगे भीलवाड़ा के स्टूडेंट: 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री करेंगे परीक्षा पे चर्चा,पीएम से पूछेंगे सवाल
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज ।पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट और पेरेंट्स से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के हुरडा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सहित जिले के कई स्कूलों के विद्यार्थियों में पीएम के प्रोग्राम को लेकर काफी जोश और उत्साह है। कक्षा 09 से 12 के विद्यार्थियो को परीक्षा के तनाव से उबारने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छात्रों से दिनांक 01 अप्रेल 2022 को प्रातः 11 बजें संवाद किया जाएगा।
प्राचार्य ने बताया की एक अप्रैल सुबह ग्यारह बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय हुरडा के कक्षा 09 से 12 के विद्यार्थी भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। विद्यार्थी पीएम के प्रोग्राम को लेकर तैयारी कर रहे हैं। पीएम से अपनी जिज्ञासा के प्रश्न भी पूछेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है। जिससे यह लाभान्वित भी होते है। विद्यार्थी कोविड 19 की लम्बी अवधि के पश्चात विद्यालय में अध्ययन हेतु उपस्थित हुए है। उन्हे प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा का तनाव को दुर करने हेतु उपाय एवं मार्ग दर्शन के लिए अभिप्रेरित किया जाएगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- माहेश्वरी समाजजनो ने किया पथ संचलन का पुष्य वर्ष के साथ भव्य स्वागत
- रोकड़िया गणेश मंदिर में धार्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
- 13वें अन्तर्राष्ट्रीय रंग-मल्हार महोत्सव:10 जुलाई को होगा आयोजित, 200 चित्रकार लेगें आयोजन में भाग
- श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा लगवाया वाटर कुलर
- राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों के लिए भिजवाएंगे जिले के प्रतिभागियों की सूची